STORYMIRROR

Sweta Kumari

Abstract

4  

Sweta Kumari

Abstract

कवि की कविता

कवि की कविता

1 min
208

यूँ अचानक ज़हन में छा जाती है,

जीना दूश्वार कर जाती है,

हृदय को बेतहाशा तड़पाती है,


हर तरफ वो-ही-वो नज़र आती है,

कभी दृश्य बनकर,कभी श्रव्य बनकर,

हर विषय पर सामने उभरकर आती है,

शब्दों की माला बनकर पन्नों पर बिखर जाती है,


कभी उसकी शक्ति है तो कभी उसकी भक्ति है,

ये हिंदी-साहित्य के जगत में सर्वत्र नजर आती है,

वेशभूषा नगण्य है इसकी,

यह लोकमानस के पटल पर अंकित हो जाती है,


राष्ट्रीय एकता, अखंडता, भाईचारा,

प्रेम का प्रतीक बनकर हृदय में समा जाती है,

तभी तो ये कवि की कविता कहलाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract