फिल्म-सौतन, धुन-जिंदगी प्यार का गीत है।
फिल्म-सौतन, धुन-जिंदगी प्यार का गीत है।
1 min
277
गाना बस दिल की आवाज है,
इसे तो दिल से गाना पड़ेगा,
इसके आने से सूर है सजे,
तन्हा सफर हँसकर यूँ ही कटे,
ये तो धड़कन की एहसास है,
आगे सिर तो झुकाना पड़ेगा,
चाहे दुःख में हो कोई पडे़,
लाख संकट से हो वो घिरे,
ये तो हर दिल की तासीर है,
अब इसे आजमाना पड़ेगा।
