कुछ कर दिखाना है
कुछ कर दिखाना है
मुस्किलो से घिरा है
दुश्मनो से लड़ना है
जीत हासिल करना है
क्या हुआ तु इस दुनिया मे अकेला है
तुझे इस दुनिया से अकेले ही लड़ना है
लक्ष्य है बहुत दुर
मेहनत करना है
जीत हासिल करना है
अगर आगे बड़ना है
तोह काटो पर भी चलना होगा
आग्नि वायु और तुफ़ान से भी लड़ना होगा
लक्ष्य कठिन है
पर हिम्मत नही हरना है
बददुआ और तानो के इस जाल को भी हराना है
बस लक्ष्य पर ध्यान रखना है
इस काटो भरी दुनिया मे खुद से लड़ना है
खुद अपने आप को काबिल बनाना है
खुद अपने को हौसला दिलाना है
एक दिन इस काटो भरी दुनिया मे
खुद से जीत कर दिखाना है
इस काँटों भरी जिंदगी से निकल कर
इस दुनिया में कुछ कर दिखाना है।
