STORYMIRROR

Swati K

Abstract Others

4  

Swati K

Abstract Others

कुछ इस तरह हो तुम जिंदगी...

कुछ इस तरह हो तुम जिंदगी...

1 min
661

यूं तो तुम अकेली नहीं जिंदगी

वक़्त की हमसफर बन साथ चलती जिंदगी


थोड़ी खुशी थोड़ी गम या फिर संघर्षों में बंटी जिंदगी

पल पल बदलते ख्वाहिशों हसीन ख्वाबों की जिंदगी


डोर हाथों में थाम गुदगुदाती हंसाती रूलाती 

और‌ पहेली बन उलझाती सवाल करती जिंदगी


कांटों पे चलकर मंजिल तलाशती और

अंधेरों से झांकती सूरज की लालिमा सी जिंदगी


मोड़ पे करवटें लेती जिंदगी 

तो जीने का हौसला देती जिंदगी


जाने कितने रंगों की घूंघट ओढ़े जिंदगी

हौले हौले घूंघट उठाती , लम्हा लम्हा 

नये चेहरों से रुबरु कराती जिंदगी


कभी खामोशी से कभी बेबाकी से

कुछ कहती कुछ समझा जाती 

हर अदा हर अंदाज बयां करती जिंदगी


कितने जज्बातों कितने एहसासों

की परतें खोलती जिंदगी

पर लगता अनसुलझी कहानी हो जिंदगी


शायद कुछ इस तरह हो तुम जिंदगी

कुछ इस तरह हो तुम जिंदगी...

                 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract