STORYMIRROR

Swaraangi Sane

Tragedy

4  

Swaraangi Sane

Tragedy

क्षमा याचना

क्षमा याचना

1 min
536

तुम्हें जन्म दे कर्ण की तरह

और भूल जाएँ    

या पैदा करे अभिमन्यु की तरह

एक संभावना यह भी है कि

मार दे तुम्हें अपने ही भीतर।

       

अंदर की औरत की इच्छा

देखे दूसरे बच्चों में

सिखाएँ उन बच्चों को 

शेर जैसा चलना।


हाथी-सा मस्त रहना

हंस-सा प्रेम करना 

और

गरुड़-सा ऊँचा उड़ना।


उसे सिखाए वह यह भी

काँटों और कीचड़ में रहकर खिलना

घास की तरह झुकना

बाँस की तरह तनना।


पानी में दोस्तों के साथ

घंटों छपाक-छपाक खेलना

पर प्यारे बच्चे 

तुम्हें वह सब नहीं सिखा पाएगी।


वह तुम्हें नहीं देना चाहती

कछुए-सा सरकता

केंचुएँ-सा रेंगता

खरगोश-सा डरा हुआ और 

नागफनी सा कँटीला जीवन।


इस विरासत को 

नहीं बढ़ाना चाहती आगे।

दुनिया बहुत सुंदर है

पर तुम्हें गिद्धों से नहीं बचा सकती वह,


उसे क्षमा करना

तुम्हें पैदा करने की हिम्मत

उसमें नहीं 

वह नहीं देख सकती

हारता तुम्हें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy