STORYMIRROR

Swaraangi Sane

Others

2  

Swaraangi Sane

Others

पहेली

पहेली

1 min
377

एक से दूसरे

दूसरे से तीसरे

ऐसे कई खाने जुड़े हैं

आपस में

पर अकेलेपन के

रीतेपन से

उधड़ गई सीवन


एक ओर उधड़ी

तभी दूसरी ओर से

जुड़ भी गई

हो गया जीवन


इस तरह

तुम्हारे-मेरे

हमारे धर्म में जो

बिखरा था

जुड़ा तो

खिल गया जीवन



Rate this content
Log in