करवा चौथ का व्रत।
करवा चौथ का व्रत।
आज हैं सभी सुहागिनों का दिन,
करवा चौथ का व्रत रखें मिल।
सजना के नाम से तुझे सजना,
लगाकर सिंदूर और माथे बिंदिया।
मेहंदी लगाना सिर्फ मेरे नाम की,
सारी रस्मों रिवाज भी तुम निभाना।
चलो मांगे दोनों की लंबी उम्र की दुआ,
लो हाथों-हाथ पूजा की थाली।
आ रही है रात सुहागिनों के संग,
सुहाग सुहागिन हमेशा बने रहें।
सजना का सारा प्यार तुझे मिले,
सजनी का प्यार मुझे भी खूब मिले।
ये करवाचौथ का व्रत हर जन्म,
हम दोनों एक-दूसरे के नाम करें।

