करते हैं प्यार
करते हैं प्यार
मेरी जानेमन मेरी जानेबहार
मुझे कब से था तेरा इंतज़ार
ज़िन्दगी का आखरी हिस्सा
मैं कर दुंगा तुुझ पर निसार
मैंं एक बुुुढा़ तुम भी बुढ़िया हो
ओल्ड एज होम में ही करते हैं प्यार
कहोगी तो मैं तुुम्हें सैर कराउंग
समन्दर किनारे ले कर जाऊंगा
तुम मेरी पसंद की साड़ी पहनना
मैं तुुम्हारे लिए किशोर केे गाने गाऊंग
करुंगा तुम्हारे सब सपने साकार
ओल्ड एज होम में ही करते हैं प्यार
हमारे पास उम्र का आखरी हिस्सा बचा है
सारी जिंदगी की मुहब्बत का किस्सा बचा है
सुनो हम सारे दर्द बांट लेंगे एक दूसरे के
धुंधलाई नजरों से देखो कैसे मौसम सजा है
फूलों को तुम पर से दुंगा वार
ओल्ड एज होम में ही करते हैं प्यार।

