कर्मयोगी
कर्मयोगी
एक ध्येय को
आगे रखकर
विवेकानंद केंद्र की
उन्नति एवं विकास-कार्य हेतु
अपना तन-मन
समर्पित कर
कल के
सुनहरे भविष्य
निर्माण-हेतु
आपका अमूल्य योगदान
हमेशा याद रखा जाएगा...
डिम्बेश्वर गोगोई जी, आपकी
उपस्थिति
इस अंचल (खटखटी, कार्बी आंग्लांग, असम) की
क्रमोन्नति हेतु
अत्यंत महत्वपूर्ण है !
आप से रुबरु होकर
युवा पीढ़ी को
इस विशाल देश की
विकास हेतु कुछ
नया करने को
सदैव प्रेरित करता है...
धन्य है
आपका सार्थक प्रयास !
धन्य है
आपका कर्मयोग !
