STORYMIRROR

Sonam Kewat

Tragedy

4  

Sonam Kewat

Tragedy

कोठे का अधूरा प्यार

कोठे का अधूरा प्यार

1 min
292

अब यूँ ना देखो मुझे मुड़ मुड़कर 

याद रखना तीर नजरों से हम भी चलाते हैं 

इश्क करने का इरादा है तो लौट जाओ 

आप जैसे तो यहां हर रोज ही आते हैं 


पहले आओगे फिर दिल बहलाओगे

हां बेशक प्यार भी खुद दिखाओगे 

मुझे मनाने खातिर बाद में तुम

दौलत और शोहरत भी लुटाओगे


जाने कितने दिलफेंक आशिक देखे है

बारह बरसों से इस कोठे में रहकर 

हर कोई इश्क निभाता है लेकिन

सिर्फ अपनी जुबान से कहकर 


एक दफा मैंने भी किसी मनचले को

अपना महबूब बनाया था 

दिल तो मेरा तब ही पिघला था जब 

उसने बाहों में मुझे महफूज बनाया था 


बात जब प्यास की आतीं है तो

लोग यहाँ हमारे कोठे पर आते हैं

पर बात प्यार की आतीं हैं तो

उसे ब्याह कर अपने घर ले जाते हैं


पर अब फिर से पहले की तरह 

सिर्फ दिल में रहना नहीं है मुझे 

प्यार हैं तो घर में रख कर दिखाओ

इससे आगे कुछ कहना नहीं है मुझे!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy