STORYMIRROR

Rekha gupta

Tragedy

3  

Rekha gupta

Tragedy

कोरोना

कोरोना

1 min
173

हाय हाय ये कोरोना, कहाँ से आया ये कोरोना,

देखो, सुनो, इससे कतई डरोना,

सरकार द्वारा बनाए नियमों का,

बस सख्ती से पालन करो ना।


बाजार, माॅल, दफ्तर, बंद हैं सब स्कूल,

तुम भी बाहर निकलने की न करना भूल।


सभी प्रतिबंधों का तुम पालन करना,

नहीं करोगे,तो बुरे परिणाम होगा भुगतना।


अगर आज जान बचानी है तो सामाजिक दूरी बनाना है,

परिवार के संग रहकर,इन दिनों को सुखद बनाना है।


डाक्टर,नर्स,पुलिस और बहुत अन्य लोग,

भगवान के दूत बनकर, भगाने की कोशिश में हैं रोग।


सेवा कर रहे हैं वो सब निष्काम भाव से,

कई कई दिन दूर रहते हैं अपने परिवार से।


सिर नतमस्तक करे हम,उनके महान काम को,

नियमों को तोड़कर,व्यर्थ न करो उनके भाव को।


अपना जीवन दाव पर लगाकर,

लगे हुए हैं ये सब देश और हमारी सेवा में,

हम भी तो योगदान दे सकते हैं,

उनकी सेवा को अपना सहयोग देकर।


सरकार और चंद विभागों के लोग,

अकेले क्या क्या कर पाएंगे,

अगर हम सब भी अपना पूर्ण कर्तव्य निभाएगे,

तभी इस आपदा से बाहर निकल पाएंगे।


मन में दृढ़ विश्वास और संकल्प बनाओ,

कोरोना के अंधकार को सहयोग से दूर भगाओ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy