STORYMIRROR

sangita ramateke

Drama

3  

sangita ramateke

Drama

कोरोना

कोरोना

1 min
160

क्या से क्या कर दिया, 

कोरोना तुने आकर 

पुरे जग मैं फैलाकर 

कोरोना तेरे आने पर 


आदमी खिलौना हो गया,

तु एक जान लेवा वायरस

घर के अन्दर सब होके बंद

कोरोना चीन का आया वापस


ये फैलता छुआछुत मैं आपस, 

इसलिए घर मैं आराम से रहो

निरोगी और सुरक्षित रहो ,

आपस में दुरी बनाकर रहो 


जग मैं कोरोना का है संकट, 

सरकार धोरण को करो मदत

अपने अपने घर में मिल झुलकर

2 फीट की दुरी पर समेत।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama