वैज्ञानिक
वैज्ञानिक
1 min
272
दुनिया चाहे कुछ भी कहे,
हमना लगायेंगे कोई दिया
औलाद है हम भीमजी की
अंधश्रद्धा इतनी ना फैलाव
भुके प्यासे मर रहे हैं लोग,
खाना पिना कैसे खिलाये ये सोच,
गरिब जनताका सडक पर शोर
उन्हे घर कैसे ला जाये ये सोच,
हॉस्पिटल की संख्या बढाव,
गरीब का करो मुफ्त इलाज,
बंद करो ये कर्मकान्ड का फैलाव,
ना लाओ अंधश्रद्धा का सैलाब,
ये माहामारी का है खतरा,
ना है कोई दिवाली, दसरा,
मास्क का आवक बढालो ,
गरीब का टेस्ट मुफ्त करदो,
चिकित्सा कि सुविधा बढा लो।
