STORYMIRROR

sangita ramateke

Others

1  

sangita ramateke

Others

भीम जयंती

भीम जयंती

2 mins
261


  उपासक-उपासिका इन्हे सुचित किया जाता है की विश्वरत्न बोधिसत्व परमपूज्य डॉ. बाबासाहाब अंबेडकर जयंती 14 एप्रिल 2020 नजदिक आ रही है. वो कैसी मनानी है, हर गाव हर शहर,मनाने का तरिका अपनाये है, ओर सभी कोशिश मैं जुडे हो.... 


आप सभी का स्वागतार्थ्थ है,पर मेरे मन मैं इस कोरोना वायरस के लाँक डाऊन के दौरान मेरे मन मै एक विचार सुझा. वो आपके सामने रखने जा रही हूँ? अभी पुरे भारत मैं लाँकडाऊन की दौरान मैं आप, हम सब को डाँ.अंबेडकर जंयती मनाना है,तो प्यारे भाई ,बहनो ,दादा, दादी, भैया, भाभी चाचा चाची डॉ.बाबासाहाबने आप, सभी को दिल जान एक संदेश दिया हैं।

 मुझे सर पे लेके नाचो मत, मेरे विचार प्राक्टिकली आप के जीवन मैं उतारॊ......?पुरे विश्व मैं बाबासाहा बकी जयंती 'ज्ञान दिन "के रुप मै मनाओ अपने घर को फूलों से सजाकर या जो भी अपने पास फुल उपल्ध है. उससे सजाकर मोमबत्ती की श्याम मैं रोशनाई करे, अपने परिवार के साथ एकसाथ ताल सुर मै बैठकरत्रिशरण, पचशिल ग्र्हन करे, 'ज्ञान दिन ' 14 एप्रिल को आप सबी अपने बीवी बच्चे के साथ सुबह 7 बजे दस बजे तक उनकी विचार धारा की स्टडी करे, तथागत बुद्ध को, डाँ. बाबासाहब को अभिवादन करे .जिन इंसान को स्टडी करना नही है  वो कमसे कम अपने घर मै 1घन्टा  सुबह 7 बजे श्याम मैं वंदना करके बाबासाहब स्मरण करे बाद अपने बच्चे के साथ डाँ.आं बेडकर इनके कार्यो के बारे ,संविधान पढे, समजाये तथागत बुद्ध के विचार ,आचरणके बारे समझाये.  ये कैसे करने का इस बारे मैं जानकारी हेतु पुछ ताछ के लिये मेरा फोन न. निचे दिया है आप सभी अपने परिजन के साथ, पडोसियोके साथ, अपने ही घर मैं मनाना है. आप सभी संकल्प करे इस नये तरिके से जयंती मनाने मैं इस संकल्प मैं जादासे जादा परिवार शामिल हो।



Rate this content
Log in