कोरोना
कोरोना
मायुसीयों के दौर में जी रहे हैं
जाम ग़म के हँस के पी रहे हैं
कोरोना को हराकर दम लेंगे
सबसे यही हम कह रहे हैं...
तुम्हारे हिज्र में जानां
मुश्किल हुआ मेरा जीना
दिल दिमाग में जंग छिड़ी है
कोई बात अब मेरी सुने ना
ये लॉकडाउन और कोरोना
अब हम पर रहम करो ना
प्लीज गो बेक टू चाइना गो ना!
सोने की चिड़िया है देश मेरा
इसका पीछा तुम करो ना
मुँह के बल गिर पड़ोगे
बात मेरी सुन लो ना
सुनो ना चायना वालों
सुन लो ना
सोंटा हनुमान जी चल गया तो
माटी में मिला देंगे चायना
अभी भी वक़्त है
पतली गली से निकल लो ना!
जिद करो ना करो ना कोरोना