"कन्या भ्रूण हत्या"
"कन्या भ्रूण हत्या"
आखिर क्यूं ??????
जन्म से पहले ही सांसे मिटा दी जाती हैं,
क्यूं उस मां की कोख उजाड़ दी जाती है,
कहता है समाज... वंश चलाना है,
पर.... कन्या भ्रूण मिटाना है,
कहते हैं, कन्यादान " महादान "
क्या पर इस बली को कहते हैं "दान"
जिस भ्रूण को तुमने मिटाया
उस रूप का ही तुम हो "साया"
बहुओं को लाना है,
वंश अपना बढ़ाना है,
पर कन्या का अंश मिटाना है,
कैसी है विपदा नन्ही सी सांसे है आपदा....
कैसी है संस्कृति ?
कौन समझे मां की विपत्ति...
आखिर क्यूं...... कैसे.... उजाडे..
उस स्त्री को, जब होती वो
मां, बेटी, बहन और धर्मपत्नी...
नन्ही सी सांसो को बचाओ,
खुशियों को बढ़ाओ....
समाज को आगे बढ़ाओ...
संकल्प लो...
यही है सबको याद दिलाना,
नहीं है कन्या भ्रूण मिटाना....
