STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Inspirational

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Inspirational

दिल एक मन्दिर

दिल एक मन्दिर

1 min
405


जब इंसान अपना दिल साफ रखता है,

जब दिल की मलिनता को दूर करता है,

जब अच्छे सदृगुण जीवन में अपनाता है, 

तब दिल एक मन्दिर बन जाता है,


जब नफ़रत को दिल में से दूर करता है,

जब दिल में प्रेम की ज्योत जलाता है,

जब इंसानियत को जीवन मे अपनाता है, 

तब दिल एक मन्दिर बन जाता है।


जब मोय-माया का हमेशा त्याग करता है,

जब मानव सेवा को परम धर्म समझता है,

जब अच्छे कर्मो की वसियत लिखता है,  

तब दिल एक मन्दिर बन जाता है।


जब भगवत् गीता का संदेश अपनाता है,

जब सत्संग देश में हमेशा बसेरा करता है,

जब आत्मा की आवाज़ सुनता है "मुरली" 

तब दिल एक मन्दिर बन जाता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational