कोरोना
कोरोना
तुम ने न जाना।
बढ़ गया कोरो ना ।
लेकर आया है
ये मौत का खजाना।
मेरे मन में है जो बात ये।
सुनो न सुनो न सुनलो न।
अपने को तुम बचो न।
सुनो............ ........।
तुम जो घूमते हो।
तो बढ़ जाता हैं कोरो ना।
ये बात कैसे तुमको समझाऊं।
तुम जो घूमते हो।
तो बढ़ जाता हैं कोरो ना।
तुम जो लगाओ मास्क।
भीड़ के न रहो पास।
कहीं खो न जाए जान।
सुनो...........।
अपने को तुम............।
फिल्म- चलते चलते।
धुन- सुनो ना सुनो ना सुन लो न।

