कोरोना तूने है बड़ा सताया
कोरोना तूने है बड़ा सताया
कोरोना तूने है बड़ा सताया
थियेटर को है तूने खाली दिखाया
दूर थे हम कुछ साल फिल्मो से
परेशान थे तेरे इस जुल्मो से
देते हररोज तुज्को गाली
पर तू चलता रहा अपनी मनमानी
आखिर माननी पड़ी न तुझको हार
देख सिनेमा घरों के बहार लगी है लम्बी कतार
अब आया है जीने का मजा
फिल्मों से अब न होंगे जुदा।
