भूल मत तेरा प्यार हूँ में
भूल मत तेरा प्यार हूँ में
तू भूल मत तेरा प्यार हूँ में
क्यों मुस्कराती हो इतना ?
क्या मालूम नहीं में हो रहा घायल
देखो मत एसी कतराती नजरो से..
कही हो न जाऊँ में पागल
रूठकर क्यों जुल्म ढाती हो.
क्या याद नहीं मैं कौन हूँ ?
पगली, तू भूल मत तेरा प्यार हूँ मैं।

