STORYMIRROR

Jayantee Khare

Comedy Tragedy

4  

Jayantee Khare

Comedy Tragedy

कोरोना/लॉक डाउन

कोरोना/लॉक डाउन

1 min
55

नज़्म लिखूँ या बरतन मांजूं कलम चले या कलछी

मन में चलता चौका चूल्हा रोटी दाल और सब्जी


लिखकर कर दूँ दिल को हल्का, इतनी मोहलत मिलती

पहले कर लूँ झाड़ू पोंछा धोऊँ सुखा लूँ भाजी 


लॉक डाउन में सब हैं घर पे लगा हुआ है मेला

लिख न पाऊँ कोई कविता वक़्त न मिले अकेला


कोरोना ने आफ़त ढाई अब लेखन न हो पाये

आये जल्दी से कामवाली कुछ तो राहत आये


किसी एक की करनी भुगते आज ये दुनिया सारी

राम बचाये इस जग को अब मिट जाए महामारी


कलम शांत है मन अशांत है जाने कल क्या होना

विकट समय है सब आक्रांत हैं जाए अब ये कोरोना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy