STORYMIRROR

सुवधु की तलाश

सुवधु की तलाश

1 min
442


श्रीमती शर्मा को तलाश थी

अपने होनहार कामकाजी पुत्र के लिए 

जीवन साथी की

अपने सुसज्जित घर के लिए 


एक सजीव शो पीस की

जो सुन्दर, सुशील, लम्बी, गौरवर्ण

सुशिक्षित बेरोजगार हो

गृहकला में दक्ष

अन्य कलाओं में निपुण


बस कहे हाँ, जी

कभी न कहे ना, जी

सब कुछ सहे

कुछ न कहे


न अहो, न अहे

श्रीमती शर्मा स्वयं भी थीं

सुसंस्कृत, विदूषी, धनाढ्य

आभिजात्य गुणों से भरपूर


पचास की होने आई थीं

चालीस की दिखती थीं

मिस्टर शर्मा भी बहुत

दिलचस्प इन्स

ान थे


महफिलों की जान थे

शांति के कायल थे अत:

गृह विभाग में दखल न देते थे

पुत्रवधु की तलाश में

दोनों थे लगे हुए


मित्र, परिचितों, रिश्तेदारों

किसी को न छोड़ा

सबसे नाता जोड़ा

वैवाहिक सम्मेलन

समाचारपत्र और टीवी


सबका लिया सहारा

सुवधु की तलाश में

रात-दिन एक किया

और एकदिन तलाश हुई पूरी

आखिर मेहनत रंग लाई


जैसी थी चाही वैसी कन्या पाई

 भावी वधू में जो भी गुण चाहे थे

 सबके सब उसमें थे

 क्योंकि कन्या गूंगी भी थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract