STORYMIRROR

Anandbala Sharma

Others

3  

Anandbala Sharma

Others

कारगिल

कारगिल

1 min
360

बहुत चाहा कारगिल पर

चंद पंक्तियाँ लिखूं मैं भी 

पर प्रश्नों की भीड़ में

संज्ञाहीन मन निर्विकार अविचलित ही रहा


कब हटेगा हृदय से 

बर्फ की शिला सा यह बोझ 

क्यों नहीं जलती आग सीने में

जो धधकनी चाहिए 


क्यों कोई प्रसंग, कोई घटना 

दिल को दहलाती नहीं 

हाय, क्यों निष्प्राण है मन

कोमल भाव न इसमें जगते है


पर उस दिन जब 

एक सात साल की बच्ची ने

कहा भावभीने शब्दों में

न मनाऊँगी अपना जन्मदिन 

कारगिल में हो रहे कई सैनिक न्योछावर


अनायास ही नम हो गई आँखें

दीर्घ निश्वास के साथ 

चैन की साँस ली मैने 

संवेदना मरी नहीं

आत्मा अभी भी जिन्दा है

और निश्चय ही जन्म लेगी

मेरी एक कविता कारगिल पर।


Rate this content
Log in