कॉलेज के दिन बहुत याद आएंगे।
कॉलेज के दिन बहुत याद आएंगे।
कॉलेज के दिन बहुत याद आएँगे,
ये मौज़-मस्ती के दिन यूँ ही गुज़र जायेंगे।
पता नहीं फिर कब ऐसे हँसते-हँसते पूरी रात बितायेंगे,
ये वो पल है जिन्हे हम भूल नहीं पायेंगे।
एक नया दोस्त हम बनाते हैं,
बस उसकी एक झलक देखने कॉलेज आते है।
धीरे-धीरे वो दोस्त थोड़ा बढ़कर हो जाता है,
फिर क्या, वो जिंदगी बन जाता है।
कॉलेज में नए-नए सपने लेकर आते हैं,
उसको हकीक़त बनने के साथ साथ यादें भी ले जाते।
मन न हो तो क्लास बंक करते हैं,
फिर दोस्तों के साथ कैंटीन जाते है।
एग्जाम से पहले पूरी रात जागते हैं,
सारी कायनात एक मुट्ठी में बंद करने की सोचते हैं।
दुश्मन भी दोस्त हो जाता है,
क्यूँकि नोट्स के लिए "एकता में बल है" का ही नारा है।
जैसे कॉलेज के दिनों में स्कूल को मिस करते हैं,
सारे बैठ कर गिनते अपने किस्से है।
टीचर्स की नहीं होती कोई रोक टोक है,
सिर्फ अटेंडेंस के लिए जाते कॉलेज रोज़ है।
एक दिन हम भी अलग हो जायेंगे
फिर कॉलेज की रीयूनियन में आयेंगे।
कॉलेज के दिन बच्चों को बतायेंगे,
इन लम्हों को याद कर मन ही मन मुस्करायेंगे।
कॉलेज के दिन बहुत याद आयेंगे,
ये मौज़-मस्ती के दिन यूँ ही गुज़र जायेंगे।।
