STORYMIRROR

अर्चना तिवारी

Tragedy

3  

अर्चना तिवारी

Tragedy

कन्या पूजन

कन्या पूजन

1 min
228

करके नवरात्रि में कन्या पूजन

हाथ छुड़ा लेते हो बाबूजी

हर दिन क्या पूजते हो

अपनी लाड़ली कन्या को

क्या गले लगाते बाबू जी

कन्या पूजन तो सब करते

पर दिल से पूछो क्या करते हो

बेटे को देते हो शिक्षा-दीक्षा

क्या बेटी को भी देते हो

बेटे को हो पहनाते सूट-बूट

पर बेटी को शरमाना सिखलाते हो

बेटे के लिए खेल –खिलौने लाते

बेटी से चौका–बर्तन करवाते हो

दिल से पूछो अपने बाबूजी

क्या बेटी के अरमान भी पूरे करते हो

जब सम्मान नहीं जनक धाम

तो क्या मान मिलेगा अवधपुरी में ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy