STORYMIRROR

Priyank Agrawal

Drama

3  

Priyank Agrawal

Drama

कल - आज

कल - आज

1 min
15K


तन्हाई में अक्सर

ज़ेहन में एक ख़्याल आता है

छू कर मेरे दिल को

एक टीस छोड़ जाता है


कि क्यूँ ज़िंदगी की दौड़ में

हम अक्सर इतने आगे निकल जाते हैं

कि ख़ुशियों को अपनी

हम कहीं पीछे छोड़ आते हैं


कि क्यूँ कल तक जो सपने थे

आज वो महज़ बातें हैं


कि क्यूँ कल तक जो मंज़िल थी

आज वो महज़

मील का एक पत्थर है


कि क्यूँ कल तक जो हमराही थे

आज उनकी राहें ही अलग हैं


कि क्यूँ कल तक जिन यारों के साथ

हम जीने - मरने को तैयार थे

आज उनसे मिलने को

इक अदद मुलाक़ात भी दुश्वार है


कि क्यूँ कल तक जो दोस्त

अनकही बातें भी समझते थे

आज उनकी आवाज़ सुनने को भी

ये कान तरसते हैं...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama