STORYMIRROR

SANGRAM SALGAR

Action Fantasy Inspirational

3  

SANGRAM SALGAR

Action Fantasy Inspirational

किस्सा जिंदगी का....

किस्सा जिंदगी का....

1 min
240

जिंदगी एक जंग है

कोई लड़ता है

तो कोई छोड़ता है

जिंदगी हमें बहुत कुछ सिखाती है

कोई जिंदगी से प्रेरणा लेते हैं

तो कोई जिंदगी को ही छोड़ देते हैं

हमारे जिंदगी में बहुत लोग आते हैं

कहीं ना कहीं सिखाते जरूर है

हमें उनके धोखे से भी सीखने का

प्रयास करना चाहिए

हम जब जिंदगी से मोहब्बत करें

तो जिंदगी बहुत प्यारी लगती है

पर हमें जिंदगी के किस्से को समझना चाहिए

जिंदगी को भी कभी-कभी बोल दो

ए जिंदगी तू भी थकी होगी

मुझे दौड़ते दौड़ते

चल बैठकर चाय पीते


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action