किस्सा जिंदगी का....
किस्सा जिंदगी का....


जिंदगी एक जंग है
कोई लड़ता है
तो कोई छोड़ता है
जिंदगी हमें बहुत कुछ सिखाती है
कोई जिंदगी से प्रेरणा लेते हैं
तो कोई जिंदगी को ही छोड़ देते हैं
हमारे जिंदगी में बहुत लोग आते हैं
कहीं ना कहीं सिखाते जरूर है
हमें उनके धोखे से भी सीखने का
प्रयास करना चाहिए
हम जब जिंदगी से मोहब्बत करें
तो जिंदगी बहुत प्यारी लगती है
पर हमें जिंदगी के किस्से को समझना चाहिए
जिंदगी को भी कभी-कभी बोल दो
ए जिंदगी तू भी थकी होगी
मुझे दौड़ते दौड़ते
चल बैठकर चाय पीते