प्रयास
प्रयास
हार कर जी तना
यही तो जिंदगी की रीत है
कभी - कभी हार में ही जीत है
प्रयास करोगे तो जीतोगे
प्रयास करोगे तभी तो सीखोगे
प्रयास का अनुभव ही अलग होता है
तभी तो जिंदगी का मजा कुछ और होता है
प्रयास की बात ही अनोखी है
वही हमें जिंदगी देती है
प्रयास के बिना नहीं होंगे सफल
प्रयास से ही होंगे महान
हार कर जीतना
यही तो जिंदगी की रीत है
कभी - कभी हार में ही जीत है!
