सावन की पहली बारिश
सावन की पहली बारिश
श्रमिकों की पूरी हुई ख्वाहिश
जब बरसी सावन की पहली बारिश
ठंडी हवा भी छू रही थी
और गरम चाय भी साथ था
किसान वादा कर रहे थे
हरी-भरी फसल उगायेंगे खेतों में
हलके - हलके बरस रहे थे बादल
सभी जगह गिरा हुआ था थोड़ा थोड़ा जल
सभी पंछी भी गीत गा रहे थे
आज हमने निसर्ग की अनोखी किमया देखी थी
सबकी पूरी हो रही थी ख्वाहिश
जब बरस रहे थी सावन की पहली बारिश
