STORYMIRROR

Dayasagar Dharua

Abstract

4  

Dayasagar Dharua

Abstract

किसी युवती के जैसा

किसी युवती के जैसा

1 min
378

तथ्य है कि

धरती धूप को चाहती है

तभी तो हर बरस

किसी युवती के जैसा

धरती खुद को सवारती है


अपनी पेड़ों के टहनीयों मे

नवनीत पत्तियों को स्वागत करती है

पुरातनों को तोड़ते बिखेरते

किसी युवती के जैसा

अपनी बचपनाओं की जलांजलि देती है


तब पलाश और सेमल के फूलों से

धरती रंगने का मौका वसंत से ही पाती है

अपनी आगन्तुक प्रेमी धूप को रिझाने

किसी युवती के जैसा

धरती मुहँ दिखाई की रस्म निभाती है


धरती को अपने प्रेमी से मिलते देख

पंछियों का जोड़ा हर वसंतों मे ही बनती है

तब वेद के मन्त्र सा भँवरें गुनगुनाने पर

किसी युवती के जैसा

धरती धूप के साथ ब्याह रचाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract