STORYMIRROR

Dr Javaid Tahir

Romance

3  

Dr Javaid Tahir

Romance

किसी दिन

किसी दिन

1 min
150

मैं बिक गया था ज़माने को उस दिन

नज़र में घिर गया तू ज़माने की जिस दिन


मेरे तआरुफ़ को भी चुरा ले गयी हवा तुझ से

तू अरसे बाद मिला जिस गली में उस दिन


तेरी पहचान में मेरी ज़ात ऐ यकता अब भी थी

तू कर रहा था आसमां से गुफ्तगू जिस दिन


कहे तो फिर उसी तिश्नगी से बुलाऊं तुझे

तू बता तुझ को थी मुझसे मोहब्बत किस दिन


मेरी आँखों में अभी कुछ नमी का पर्दा है

अंगारे देखना ये आँसू गिरेंगे जिस दिन


अपनी आदत में मेरे लहजे को छुपा अब

तू रो रहा था, और मैं गिर रहा था उस दिन


तेरी यादों से उतर आयी एक गेसू की लड़ी

मैं सो गया किसी बच्चे की तरह एक दिन


आसमां, ज़मीं, हयात, मौत, क़यामत

नसीब कुछ तो बता मुझसे मिलेगा किस दिन


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance