किस बात की कमी है ?
किस बात की कमी है ?
तू खुश नहीं
जितना तेरे पास है
और कितना चाहिए तुझे,
किस चीज़ की आस है
ज़रा ज़माने में आँखें फिरा के देख
कितनों के पास इतना भी नहीं है
उनकी आँखों में नमी है
जितना तेरे पास है,
तू फिर भी खुश नहीं है
ये तो बता तुझे किस बात की कमी है ?