हौसला तो कर।
हौसला तो कर।
तुझसे हुई मुलाकात है
मिलते जुलते ख़यालात है
कुछ गम तेरे पास है कुछ मेरे पास है
शायद तुझमें कुछ बात खास है
दर्द से दर्द की मुलाकात है
लिबास है बस गम कुछ पल का निकल जायेगा
हिसाब है गलतियों का सुधर जाएगा
निखर जाएगा ये व्यक्तित्व मिट जाएगा बुरे पलों का
अस्तित्व मिट्टी में मिल जाएगा
खिल जाएगी कली आज नहीं तो कल
पल होंगे खुशियों भरे हौसला तो कर
मत डर ज़िन्दगी है
हर मुश्किलों का सामना तो कर।