STORYMIRROR

Meeta Khurana

Abstract

4  

Meeta Khurana

Abstract

ख्वाब

ख्वाब

1 min
275


एक ख्वाब रखकर

भूल गई कही

यहाँ

नहीं नहीं


रखा तो था यही कही

सारी रात बीत गई उसको

अँखियों तक लाने में

पराया था क्या वो ?


अजनबी तो नहीं था कही ?

महसूस जिसे किया था

दिल के करीब


खो गया वो ही

सरककर यहीं कहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract