बस इतना ही
बस इतना ही
चलो दूर जाने का
मन बना लिया है न
तो सुनो
लौटा देना मेरे
चंद सोने से अहसास
हीरे सी मुस्कराहट
चाँदी सी खिलखिलाहट
चंद सिक्के यादों के
कुछ बेशकीमती पल
जो हमने साथ बिताएं थे
बस इतना ही।
चलो दूर जाने का
मन बना लिया है न
तो सुनो
लौटा देना मेरे
चंद सोने से अहसास
हीरे सी मुस्कराहट
चाँदी सी खिलखिलाहट
चंद सिक्के यादों के
कुछ बेशकीमती पल
जो हमने साथ बिताएं थे
बस इतना ही।