खुशनसीब
खुशनसीब
खुशनसीब क्या होता है
मुझे कल समझ में आया
बदनसीबी ने किसी को
बार बार रुलाया
जब मैंने बदनसीब अपने साथ जोड़ा
तो उनको गुस्सा बहुत आया
खुद रोते गए मुझे रुलाते गए
बदनसीबी क्या होती है अर्थ बताया
श्याम सांवरे की सरकार है
हंसता खिलखिलाता परिवार है
पति दो फूल के बच्चे हैं
सब एक से बढ़कर एक अच्छे हैं
लेखन से मुझे वह मिला
जो अब तक किसी ने नहीं पाया
प्लीज आप सब कुछ मत समझना
क्योंकि समझने वाला सब समझ गया
मेरा इशारा कहां है।

