STORYMIRROR

खुलना ! अच्छा लगता है !!

खुलना ! अच्छा लगता है !!

1 min
27.8K


अवरुद्ध कण्ठ से

तुतलाते शब्दों का

खुलना !

अच्छा लगता है।


उतरकर जननी की गोद से

धरती माँ की गोद में

कदमो का

खुलना !

अच्छा लगता है।


खेलने की ख़ातिर

घर के दरवाजों का

खुलना !

अच्छा लगता है।


बाजार से आये झोले का

माँ के हाथों से

खुलना !

अच्छा लगता है।


गर्मी की छुट्टी के बाद

पाठशाला का

खुलना !

अच्छा लगता है।


हर एक छुअन पर

मोबाइल में नए पन्ने का

खुलना !

अच्छा लगता है।


कॉलेज में अजनबी के सामने

बातों ही बातों में खुद का

खुलना !

अच्छा लगता है।


कमाने की आशा में

नौकरी के दरवाज़ों का

खुलना !

अच्छा लगता है।


छत पे चांदनी रात में

उनकी ज़ुल्फों का

खुलना !

अच्छा लगता है।


ज़िन्दगी की हक़ीक़त का

बच्चों की कहानियों में

खुलना !

अच्छा लगता है।


तकलीफों से राहत दिलाती

दवाइयों के उन पत्तों का

खुलना !

अच्छा लगता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama