STORYMIRROR

Kishan Negi

Romance

4.5  

Kishan Negi

Romance

खिड़की से उसका झांकना

खिड़की से उसका झांकना

1 min
467



जब भी गुजरता हूँ उस गली से 

यही ख़्याल दिल में आता है

आज कुछ हिम्मत जुटाकर

दिल में मची है जो खलबली बता ही दूं

नजरों से नजरें तो रोज़ टकराती हैं 

नयनों से नयनों की बातें भी होती है

उसकी चांदनी मुस्कान की झलक से

मेरी बेवफ़ा मुस्कान की बांछें खिल जाती हैं

आज खिड़की खोलकर नहीं देखा उसने

शायद मेरे कदमों की आहट

नहीं सूनी उसके कानों ने

खिड़की से उसका मुझे हर सुबह झांकना

जैसे बसंत ऋतु लौटी हो लंबे सफ़र से

छत में कपड़े सुखाने भी नहीं आई

वक्त आज एक बार फिर दग़ा दे गया

सुना है तारे जब गर्दिश में होते हैं

फिर वही होता है जो नहीं होना चाहिए था

>ये मेरी बदनसीबी नहीं तो और क्या है

ये गुमनाम सफ़र जाने कहाँ ख़त्म होगा

कहीं ऐसा तो नहीं कि

बेमकसद मैं उसकी गली की धूल फांक रहा हूँ

तभी मेरे गालों पर जल की कुछ बूंदें

बिन बुलाए मेहमान की तरह टपक पड़ी

आसमान में देखा तो काले बादल भी न थे 

मौसम की नीयत भी जैसे साफ़ थी

इतने में जो नजारा देखा तो देखता रहा

घर की बाल्कनी में खड़ी होकर

रेशमी घुंघराले गीले जुल्फों को झटक रही थी

जुल्फों से फिसलकर प्रेम रस की आंच

मेरे गालों को सुलगा रही थी

थोड़ा-सा शरमाई, थोड़ा-सा मुस्कुराई

उसकी शरारत भरी अदाओं को पढ़कर

समझ आया कि महीनों की कोशिश

आज रफ़्तार पकड़कर पटरी पर लौट रही है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance