STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Action Inspirational

4  

chandraprabha kumar

Action Inspirational

कहानी की व्यापकता

कहानी की व्यापकता

1 min
288

जो ज़मीन से जुड़ा रहता है

वह बड़े से बड़े तूफ़ान में भी 

अविचल अडिग बना रहता है,


अच्छा वातावरण बनाती हैं 

शौर्य से भरी प्रेरक कहानियां 

संगीत सी थिरकती कहानियाँ।


बचपन में दादी नानी से सुनते थे

रामायण महाभारत की कहानियां,

किस्सागोई कहानी की परंपरा 


प्राचीन काल से ही चली आ रही,

बच्चे बुद्धिमानी व विवेक की बातें

कहानियां सुन ही समझ लेते थे।


अपनी नई पीढ़ी को हम लोग 

पराक्रम शौर्य उत्साह की कथाएँ

सुनाने बताने का समय निकालें,


एक ऐसे समाज का निर्माण हो 

हमें हमारे महापुरुषों पर गर्व हो

और अपनी संस्कृति से जुड़ाव हो।


कहानी भी भोजन की तरह है

मन को मानसिक पोषण देती है,

सकारात्मकता का भाव भरती है


अपनी विरासत से हमें जोड़ती है,

शांतिपूर्ण आनंदमय जीवन देती है

जो उत्साह और प्रेम से भरा हो। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action