कहानी की व्यापकता
कहानी की व्यापकता
जो ज़मीन से जुड़ा रहता है
वह बड़े से बड़े तूफ़ान में भी
अविचल अडिग बना रहता है,
अच्छा वातावरण बनाती हैं
शौर्य से भरी प्रेरक कहानियां
संगीत सी थिरकती कहानियाँ।
बचपन में दादी नानी से सुनते थे
रामायण महाभारत की कहानियां,
किस्सागोई कहानी की परंपरा
प्राचीन काल से ही चली आ रही,
बच्चे बुद्धिमानी व विवेक की बातें
कहानियां सुन ही समझ लेते थे।
अपनी नई पीढ़ी को हम लोग
पराक्रम शौर्य उत्साह की कथाएँ
सुनाने बताने का समय निकालें,
एक ऐसे समाज का निर्माण हो
हमें हमारे महापुरुषों पर गर्व हो
और अपनी संस्कृति से जुड़ाव हो।
कहानी भी भोजन की तरह है
मन को मानसिक पोषण देती है,
सकारात्मकता का भाव भरती है
अपनी विरासत से हमें जोड़ती है,
शांतिपूर्ण आनंदमय जीवन देती है
जो उत्साह और प्रेम से भरा हो।
