कहानी इश्क़_इबादत की..!
कहानी इश्क़_इबादत की..!
पूरे जग ने है बखानी
ये तो इश्क़ और इबादत की कहानी!
प्रीत के रंगो में रंगी एक जोगन
राधा कहें या मीरा कहें
दोनों ही है कृष्ण दीवानी।
एक है ब्रिज की बालिका और
एक है मेवाड़ की रानी!
राधा की प्रीत है सबने जानी तो
मीरा के ज़हर की कहानी कहाँ है अनजानी
एक प्रीत महोब्बत है और
एक प्रीत है इबादत।
एक दीवानी बंसी की धुन की
वहीं मीरा का इकतारा गाता है श्याम धुन
राधा अगर है दिल की रानी तो
प्रीत मीरा की भी कहां है बिसरानी।
एक है प्रेम दीवानी तो
एक है दर्श दीवानी
तड़पे दोनों दर्द-ए-इश्क में, और श्याम की चाहत में,
ये तो इश्क़ ओर इबादत है कहानी
राधा कहे या मीरा है दोनों दीवानी।

