STORYMIRROR

Richa Bharti

Tragedy

2  

Richa Bharti

Tragedy

कहानी बिहार की

कहानी बिहार की

1 min
393

प्राकृति का कहर है या

हमारी सरकार की हार

जो कुछ भी हो

हार बिहार वासियों की है

तीन महीने पहले की

अलर्ट से भी न जागे हम

तो तीन की बारिश ने

राजधानी तबाह कर डाली


क्या कसूर था उनका जिन्हें

अपनी जान गँवानी पड़ी

क्या कसूर है उनका

जो भूख से तड़प रहे हैं

क्या हुआ उस योजना का

सबकी तरक्की सबका

विकास

चुनावी वादे है सभी

जीतने की साजिशें है


गुहार लगा रहा बिहार

विशेष राज्य के दर्जे का

विशेषता तो है

हर मुश्किलों से बिहार

अकेले ही लड़ा है

पर सबके लिए हमेशा खड़ा है ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy