STORYMIRROR

Amit Kumar

Abstract

3  

Amit Kumar

Abstract

कड़ी

कड़ी

1 min
256

उम्मीद जो बंधी आपसे

आपने वो तोड़ी नहीं

यह अलहदा बात है

कभी कड़ी जोड़ी नहीं


ज़िस्म नहीं मिलता जहां

रूह के दायरे से पार

कोई नज़र ऐसी कहीं

हमने भी छोड़ी नहीं


आईना भी अपना ही 

अक्स ढूँढता फिर रहा

कौन राह थी वो

जहां नज़र दौड़ी नहीं


तुम नहीं आप से 

रूबरू हुए ज़ज़्बात थे

हमने दाँव पर ज़िन्दगी

दी ज़नाब

कोई अदद कौड़ी नहीं..

उम्मीद जो बंधी आपसे

आपने वो तोड़ी नहीं ...

      


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract