कैसे माफ़ कर दू..???
कैसे माफ़ कर दू..???


माफ़ कर देती
अगर तुमने हमारे
दिल से खेला होता।
माफ़ कर देती
अगर तुमने हमारे
जज्बात से खेला होता।
मगर तुमने...
हमारे शरीर से खेल
हमारे विश्वास को तोड़
हमारे आत्मा को रौंदा है।
कैसे माफ़ कर दू तुम्हें
तुमने प्रेम के नाम पे
हैवानियत की
सारी हदें जो तोड़ा है।