कैसे करूं मैं प्यार ??
कैसे करूं मैं प्यार ??


नयन में तू ही है,
सपने में तू ही है,
पर दूर है यार,
कैसे करूं मैं प्यार ।।
सांसो में सांस तेरी,
होंठ में बात तेरी,
हाथों में नहीं हाथ,
कैसे करूं मैं बात ।।
दिल में तेरी छवि,
बन गया मैं प्रेमी,
पर देखा ना कभी,
मिलोगे कहां आप ।।
गीत का संगीत हो,
ताल की झंकार हो,
प्रेम की कवि ना हूं,
साथी कैसे हो पाऊं ।।
बरसती वर्षा तू,
मचलती धारा तू,
सुखा रेगिस्तान हूं,
कहां मिलेगा प्यार ।।