STORYMIRROR

Arvind Saxena

Romance

4  

Arvind Saxena

Romance

कातिल

कातिल

2 mins
602

कुछ तो खुद ने कुछ तेरी अदाओं ने

तुझे खूबसूरत बनाया है

वो हाल है दीवाने का प्यार में सनम

खंजर लेकर हाथ में आया है

ना मारो ऐसे धीरे धीरे सनम

आज बस ये कहने आया है


छोड़ो रोज रोज की टकरार तुम

कर दो खंजर आर पार तुम


होंगी मेहरबान तो ये दिखती नज़ारे हैं

कहीं पतली कमर तो कहीं नैना कजरारे हैं

क्या दोष है बताओ परवानों का

कुछ तो ख्याल करो। अपने दीवानों का

किसे फुरसत है रोज रोज मरने की

बंद करो ये अदा कत्ल करने की


छोड़ो रोज रोज की टकरार तुम

कर दो खंजर आर पार तुम


होती हैं कितने जंग बस तुम्हारे लिये

मरते हैं कितने आशिक़ बस तुम्हारे लिए

कहे कोई कातिल तो बुरा मानते क्यों हो

कत्ल करने की अदा फिर जानते क्यों हो

करती हैं कत्ल तेरी ये शर्म -ओ-हया भी

क्या बिलकुल नहीं तेरे में दया भी


छोड़ो रोज रोज की टकरार तुम

कर दो खंजर आर पार तुम


मिलता है क्या मजा लोगों को मयखाने में

देखो गौर से जरा इस हुस्नखाने में

अंग अंग जैसे छलकता हुआ जाम है

जाम जाम पे लिखा पीने वाले का नाम है

नहीं पिलाना जिसको उसको पिलाती क्यों हो

हुस्न के ये जलवे सबको दिखाती क्यूं हो


कुछ तो खुद ने कुछ तेरी अदाओं ने

तुझे खूबसूरत बनाया है

वो हाल है दीवाने का प्यार में सनम

खंजर लेकर हाथ में आया है

ना मारो ऐसे धीरे धीरे सनम

आज बस ये कहने आया है


छोड़ो रोज रोज की टकरार तुम

कर दो खंजर आर पार तुम


होंगी मेहरबान तो ये दिखती नज़ारे हैं

कहीं पतली कमर तो कहीं नैना कजरारे हैं

क्या दोष है बताओ परवानों का

कुछ तो ख्याल करो। अपने दीवानों का

किसे फुरसत है रोज रोज मरने की

बंद करो ये अदा कत्ल करने की


छोड़ो रोज रोज की टकरार तुम

कर दो खंजर आर पार तुम


होती हैं कितने जंग बस तुम्हारे लिये

मरते हैं कितने आशिक़ बस तुम्हारे लिए

कहे कोई कातिल तो बुरा मानते क्यों हो

कत्ल करने की अदा फिर जानते क्यों हो

करती हैं कत्ल तेरी ये शर्म -ओ-हया भी

क्या बिलकुल नहीं तेरे में दया भी


छोड़ो रोज रोज की टकरार तुम

कर दो खंजर आर पार तुम


मिलता है क्या मजा लोगों को मयखाने में

देखो गौर से जरा इस हुस्नखाने में

अंग अंग जैसे छलकता हुआ जाम है

जाम जाम पे लिखा पीने वाले का नाम है

नहीं पिलाना जिसको उसको पिलाती क्यों हो

हुस्न के ये जलवे सबको दिखाती क्यू हो


छोड़ो रोज रोज की टकरार तुम

कर दो खंजर आर पार तुम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance