कामयाबी
कामयाबी
अपने हाथ रखना यारा सदा अपनी खुशियों की चाबी
कठिन परिश्रम के बाद ही मिलती मनचाही कामयाबी।
अपना मन साफ रखो और अपने काम से काम रखो
दूसरों की जिंदगी में ना करो बेवजह और ताका झांकी।
बुराई करना करना सामने यारा पीठ पीछे तारीफ़ करना
दुनिया के सामने कभी दोस्तों की बखिया मत उघाड़ना।
किसी को नीचे गिराना हो तो साथ देने वाले बहुत आएंगे
किसी की सफलता से खुश हों ऐसे लोग नहीं मिल पाएंगे।
किसी निर्दोष को ना समझ पाने की दुविधा में रह जाओगे
एक दिन जब असलियत सामने होगी तुम बहुत पछताओगे।
