STORYMIRROR

Sanket Yadav

Romance Others

3  

Sanket Yadav

Romance Others

जरुरी है

जरुरी है

1 min
360

अगर इश्क किया है तो जताना जरूरी है

चाहत है तो उसे दिखाना जरूरी है


जो बाते दिल में है उन्हें लबों से कहना जरूरी है

बेशक समय लगेगा मगर खत लिखना जरूरी है


कुछ गलतफहमियाँ होती है तो उन्हें सुलझाना जरूरी है

दूरियाँ बनी है तो उन्हें मिटाना जरूरी है


कितनी ही मजबूरियाँ हो लेकिन खोने से पहले मिलना जरूरी है

मन कि प्रीत है उसे पुरी करना जरूरी है

वो जो दिल कि अनकही बाते है उन्हें कहना जरूरी है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance