जरुरी है
जरुरी है
अगर इश्क किया है तो जताना जरूरी है
चाहत है तो उसे दिखाना जरूरी है
जो बाते दिल में है उन्हें लबों से कहना जरूरी है
बेशक समय लगेगा मगर खत लिखना जरूरी है
कुछ गलतफहमियाँ होती है तो उन्हें सुलझाना जरूरी है
दूरियाँ बनी है तो उन्हें मिटाना जरूरी है
कितनी ही मजबूरियाँ हो लेकिन खोने से पहले मिलना जरूरी है
मन कि प्रीत है उसे पुरी करना जरूरी है
वो जो दिल कि अनकही बाते है उन्हें कहना जरूरी है

