STORYMIRROR

Prateek Tiwari (तलाश)

Drama Romance

2  

Prateek Tiwari (तलाश)

Drama Romance

जो तुम हो जाओ हमारे

जो तुम हो जाओ हमारे

1 min
13.6K


चाँद सा तेरा मुखड़ा है

और नयन तेरे कजरारे ।

उसपे तेरा रूप ग़ज़ब का

और फँस गये हम बेचारे ।


लाखों तुझपे मरते होंगें

कोई मुझ सा ना है प्यारे ।

सबका हमने दिल है जीता

और तुझ पे दिल हैं हारे ।


आजा अब तो पास तू मेरे

कब तक ख़ुद को सँवारें ।

मालूम है, आकाश बहुत है ऊँचा

और दूर बहुत हैं तारे ।


मंज़िल भी कोई पास नहीं है

और राह में पड़े अंगारे ।

अरे कूद पड़ेंगें अंगारों में

जो तुम हो जाओ हमारे ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama