STORYMIRROR

Prateek Tiwari (तलाश)

Others

2  

Prateek Tiwari (तलाश)

Others

नेता जी ! सुनो तो सही

नेता जी ! सुनो तो सही

1 min
368


ख़्वाबों में सही मिला तो करो

मोहब्बत न सही गिला तो करो


क्यों इतने आलसी बन कर हो बैठे

कभी अपनी कुर्सी से हिला तो करो


बीते हैं ज़माने तुम्हारी शक्ल देखे

काम कोई मतलब बिला तो करो


अनाप- शनाप बस बकते हो रहते

कभी अपने होठों को सिला तो करो


ज़ेर को दबाकर हो मर्दानगी दिखाते

मर्दानगी को अपनी तिला तो करो


“तलाश” है तुम्हारी बीते हैं चुनाव

अरे ख़्वाबों में सही मिला तो करो


Rate this content
Log in