STORYMIRROR

जो जैसा होता है

जो जैसा होता है

1 min
14.3K


जो जैसा होता है

उसको वही नजर

आता है ।

आँखो के अन्धो को

कचरा ही दिखता है ।

नीयत साफ और

अच्छी हो

नजर भी साफ हो

जाती है !

कचरे मे भी

खोजने वाले

हीरा खोज

लेते है ।


वही नसीब

वाले होते है ।

जो सुख दुख

मे भी खुशियाँ

खोज लेते है ।

सभी मे

बांट लेते है ।

मन की भावना

अच्छी हो

सब हिलमिल

कर ही रहते है ।


जो जैसा होता है

उसको वही

नजर आता है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama